Fraud and Scam

जयपुर: शेयर निवेश का झांसा देकर 42 लाख की ठगी, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार

जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग से शेयर निवेश का झांसा देकर 42 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने ठगी के बाद पीड़ित को अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया। पुलिस ने सोमवार को इस मामले में मुख्य आरोपी और उसकी महिला सहयोगी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 1 लाख रुपए और वीडियो डिलीट करने के लिए बनाए गए स्टांप पेपर भी बरामद हुए।

डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुनील लालवानी उर्फ सनी (37) मुरलीपुरा और नेहा कुमावत (24) वैशाली नगर की रहने वाली हैं। पीड़ित की सुनील से कुछ साल पहले पहचान हुई थी। सुनील ने खुद को ऑनलाइन निवेश विशेषज्ञ बताकर 42 लाख रुपए ले लिए।

जब पीड़ित ने पैसे का हिसाब मांगा, तो आरोपियों ने उसके मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर 6 लाख रुपए की मांग की, ताकि वीडियो डिलीट किया जा सके। पीड़ित ने मुरलीपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी। सोमवार को जब आरोपियों ने पीड़ित को होटल बुलाया, तो पुलिस ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने होटल में पीड़ित की अश्लील फोटो लेकर नेहा के साथ मिलकर उसे एडिट किया और ब्लैकमेल किया।

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button