ताज़ा खबरेंलाइफस्टाइल

20 या 21 अक्टूबर? दीपावली की तारीख पर भ्रम! इस वर्ष 20 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी दीपावली

नई दिल्ली: इस बार दीपावली की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. कारण यह है कि कार्तिक अमावस्या तिथि इस वर्ष दो दिनों – 20 और 21 अक्टूबर – को पड़ रही है. लेकिन ज्योतिषाचार्यों ने स्पष्ट किया है कि दीपावली, जो कि रात्रि का पर्व मानी जाती है, 20 अक्टूबर की रात को ही मनाई जाएगी.

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, दीपावली का संबंध प्रदोष काल और निशीथ काल से होता है. यह दोनों शुभ मुहूर्त इस वर्ष 20 अक्टूबर की रात को अमावस्या तिथि के साथ संयोग बना रहे हैं. ऐसे में मां लक्ष्मी का पूजन 20 अक्टूबर की रात में करना ही श्रेष्ठ रहेगा.

ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार दीपावली का पर्व रात में ही मनाया जाता है. प्रदोष और निशीथ काल में लक्ष्मी पूजन करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.

अमावस्या तिथि का समय
पंचांग के अनुसार, कार्तिक अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर की दोपहर 3:44 बजे से शुरू होकर 21 अक्टूबर की शाम 5:54 बजे तक रहेगी. हालांकि, चूंकि दीपावली रात्रिकालीन पर्व है, इसलिए अमावस्या के साथ जुड़ा प्रदोष और निशीथ काल केवल 20 अक्टूबर की रात को ही रहेगा.

महंत रामगिरी ने बताया कि 20 अक्टूबर की रात को काली चौदस भी है, जिसे दीपावली की दृष्टि से अत्यंत शुभ माना गया है. इस रात्रि में दीपदान और लक्ष्मी पूजन से घर में समृद्धि और सौभाग्य का वास होता है.

21 अक्टूबर को नहीं रहेगा शुभ मुहूर्त
21 अक्टूबर को भले ही दिन में अमावस्या तिथि रहेगी, परंतु उस समय प्रदोष या निशीथ काल नहीं रहेगा. इसलिए इस दिन दीपावली का रात्रि पर्व नहीं मनाया जाएगा.

हाँ, जो लोग कार्यालयों या प्रतिष्ठानों में दिन में पूजा करना चाहते हैं, वे 21 अक्टूबर की सुबह अमावस्या तिथि के दौरान लक्ष्मी पूजन कर सकते हैं, लेकिन मुख्य पूजा और दीपदान 20 अक्टूबर की रात में ही करना शुभ रहेगा.

अधिकांश हिंदू पर्व उदया तिथि यानी सूर्योदय के समय उपस्थित तिथि के अनुसार मनाए जाते हैं, लेकिन दीपावली इसका अपवाद है. यह रात्रि का पर्व है जो अमावस्या की रात को प्रदोष काल में मनाया जाता है.

इस वर्ष भले ही उदया तिथि 21 अक्टूबर को होगी, लेकिन चूँकि प्रदोष और निशीथ काल 20 अक्टूबर को ही अमावस्या के साथ पड़ रहे हैं, इसलिए धर्मशास्त्रों और पंचांगों के अनुसार दीपावली 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को ही मनाई जाएगी.

If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 11 7127 9799 or Click Here

Show More
Back to top button