मौसम

राजधानी दिल्ली का औसत AQI 200, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में

दिल्ली में मानसून के लौटने और सर्दियों की शुरुआत से पहले एक बार फिर हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है। राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मंगलवार सुबह ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया। सुबह 5:30 बजे दिल्ली का औसत AQI 200 दर्ज किया गया। इस समय तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस था।

एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार, 0 से 50 के बीच की रीडिंग ‘अच्छी’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम रूप से प्रदूषित’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी मानी जाती है। यानी जितनी ज्यादा AQI की संख्या होती है, हवा उतनी ही ज्यादा प्रदूषित मानी जाती है।

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। शनिवार सुबह 5:30 बजे AQI 191 था, रविवार को यह 167 रहा और सोमवार को 185 तक पहुंच गया। मंगलवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। सबसे अधिक प्रदूषण आनंद विहार इलाके में पाया गया, जहां AQI 374 तक पहुंच गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून के खत्म होने के बाद हवा की गति धीमी हो जाती है और सर्दी की शुरुआत में प्रदूषक तत्व जमीन के पास ही जमा हो जाते हैं, जिससे राजधानी की हवा जहरीली होने लगती है।

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button