Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: राजस्थान में हुई मारपीट के वीडियो को यूपी का बताकर फर्जी दावे के साथ किया वायरल

0 1,275

फैक्ट चेक: राजस्थान में हुई मारपीट के वीडियो को यूपी का बताकर फर्जी दावे के साथ किया वायरल

 

इन दिनों सोशल मीडिया पर मारपीट के कई वीडियोस वायरल हो रहे हैं। इनमें से कई भ्रामक दावे के साथ भी शेयर किए जा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर इंटरनेट पर कुछ लोगों के बीच हो रही भयंकर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग बाइक पर सवार युवकों पर डंडों और लाठियों से हमला करते हुए दिख रहे हैं। हमला करने वाले लोगों को बाइक पर सवार एक युवक की बड़ी क्रूरता से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। जिसके बाद हमले से युवक चित्त होकर बाइक से नीचे जमीन पर गिर जाता है।     

इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर का दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो यूपी का है, जहां कुछ समुदाय विशेष के लोगों ने होली के दौरान रंग लगाकर बाइक से गुजर रहे युवकों को घेर कर पीट दिया।    

फेसबुक पर इसी वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘दिनांक 18/03/22 बहेड़ी, बरेली , यूपी में अभी केवल एक मुस्लिम विधायक जीता है तो होली पर इनकी हिम्मत देखिए ,रंग लगे बाइक सवारों को घेर के पीटा। यह वीडियो #योगीजी तक पहुंचाए ताकी इनकी भी गर्मी निकल सकें’

 

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक 

 

इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो के साथ शेयर किए जा रहा दावे की सत्यता जानने के लिए हमने तफ्तीश की। सबसे पहले वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में बांटकर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। लेकिन इस दौरान हमें वीडियो की कोई जानकारी नहीं मिली।

 

 

इसलिए, वीडियो की ठोस जानकारी के लिए हमने गूगल पर कीफ्रेम्स के साथ-साथ कुछ कीवर्ड्स का भी इस्तेमाल किया। जिसके बाद हमें वायरल वीडियो का एक हिस्सा Zee News के यूट्यूब चैनल के पर मार्च, 16 को अपलोड हुए एक वीडियो में मिला।

 

 

Zee News के एंकर के मुताबिक वायरल वीडियो की घटना राजस्थान के जयपुर से है। जहां विशाल नामक एक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ 12 मार्च की रात को जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके के एक होटल में अपने जन्मदिन की पार्टी मनाने गया था। लेकिन इसी बीच विशाल और उसके दोस्तों की किसी बात को लेकर होटल के कर्मचारियों से कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद हाथापाई के दौरान विशाल की मौके पर ही मौत हो गयी।

पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो के संबंध में यूपी पुलिस का भी एक ट्वीट मिला। जहां इस वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी गयी है कि उक्त वीडियो यूपी की घटना बरेली की नहीं बल्कि राजस्थान के जयपुर की है।

 

इसके अतिरिक्त हमें वायरल वीडियो से संबंधित दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर भी प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में जानकारी दी गयी है कि कि राजस्थान के जयपुर में 12 मार्च को विशाल यादव नामक युवक अपने दोस्त हिमांशु सैन, मोनू यादव, पुष्पेंद्र, कनक वर्धन व मानवेन्द्र के साथ पार्टी करने के लिए होटल शुकुन पैलेस गया था। सभी दोस्त होटल में रूम लेकर पार्टी कर रहे थे। रात करीब 12:30 बजे पुष्पेंद्र और मोनू होटल की गैलरी में खड़े होकर सिगरेट पीते हुए बातचीत कर रहे थे। होटल कर्मचारियों ने उन्हें टोका तो कहासुनी हो गई। युवकों ने लाठी-सरिए से होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी जिसके बाद होटल के कर्मचारियों ने युवकों को बेरहमी से पीट दिया।

 

रिपोर्ट में मामले को लेकर गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के नाम भी प्रकाशित किए गए हैं। इन नामों को पढ़ने पर हमने पाया कि दोनों पक्ष एक ही समुदाय से हैं। इस घटना में किसी भी प्रकार का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

 

 

मारपीट के एक वीडियो का न्यूज़मोबाइल हाल ही फैक्ट चेक कर चुका है। जिसमें पाया गया कि वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा था। 

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। यह घटना ना तो यूपी के बरेली से है और ना ही इस घटना में किसी भी प्रकार का कोई सांप्रदायिक एंगल है।