Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बाद पीएम मोदी ने दुकान पर बनाई चाट? जानें पूरा सच

0 753
फैक्ट चेक: क्या लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बाद पीएम मोदी ने दुकान पर बनाई चाट? जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक व्यक्ति को चाट की दुकान पर खड़े होकर चाट बनाते हुए देखा जा सकता है। गौर करने वाली बात यह कि चाट बनाने वाले व्यक्ति पीएम मोदी जैसे दिखाई दे रहे हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे होने के बाद पीएम मोदी ने एक चाट की दुकान पर यूँ चाट बनाई।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “साहेब ने अभी से काम शुरू कर दिया है, अभी तो तीसरा चरण बाकी है।

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति पीएम मोदी के डुप्लीकेट हैं।

 

वायरल वीडियो को देखने पर हमें शक हुआ कि यह पीएम मोदी जैसा ही दिखने वाला कोई शख्स है, लेकिन पीएम मोदी नहीं इसलिए हमने कुछ संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाता एक दूसरा वीडियो आज तक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे हाल ही अप्रैल 27, 2024 को अपलोड किया गया है।

प्राप्त यूट्यूब वीडियो वायरल वीडियो वाले शख्स को ही दूसरे कपड़ों में उसी दुकान में देखा जा सकता है। जो वायरल वीडियो में दिख रही है। इसी वीडियो को यूट्यूब पर शेयर कर कैप्शन में जानकारी दी गयी कि वायरल वीडियो में दिखने वाला शख्स पीएम मोदी का हमशक्ल है। नीचे देखें वीडियो-

इसी जानकारी के आधार पर हमने वायरल वीडियो को गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो NewsNation के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिल गया। यहाँ बताया गया है कि गुजरात में पीएम मोदी का एक हमशक्ल गोलगप्पे की दुकान लगाते हैं।  वीडियो में बताया गया है कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स अनिल भाई ठक्कर हैं, और वह गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले हैं। वीडियो में आगे बताया गया है कि वह पिछले 18 साल से दूकान लगा रहे हैं।  बता दें कि यह वीडियो यूट्यूब चैनल पर अप्रैल 25, 2024 को अपलोड की गयी है।

 

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स पीएम मोदी नहीं बल्कि उन्हीं के जैसे दिखने वाले एक दूसरे शख्स हैं, जिनका नाम अनिल भाई ठक्कर हैं। बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर व्यंग्यात्मक तौर पर खूब शेयर किया जा रहा है।