Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: फिल्म अभिनेत्री लारा दत्ता ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को लेकर नहीं कहीं यह बात, एडिटेड पोस्ट हो रही है वायरल

0 754
फैक्ट चेक: फिल्म अभिनेत्री लारा दत्ता ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को लेकर नहीं कहीं यह बात, एडिटेड पोस्ट हो रही है वायरल

 

सोशल मीडिया पर न्यूज़ 24 के एक ट्विटर पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। पोस्ट में न्यूज़ 24 का एक ग्राफ़िक अपलोड किया गया है, जिसमें फिल्म अभिनेत्री लारा दत्ता की एक तस्वीर के साथ उनका एक कथित बयान कोट कर लिखा गया है कि “सब लोगों को खुश रख पाना मुश्किल है और PM भी इंसान हैं. यह काम किसी बारडांसर के ही बस में हो सकता है जिससे बार में | आनेवाले सभी ग्राहक खुश रहते है। ” इसी बयान के माध्यम से लोग कांग्रेस पार्टी पर तंज कस्ते हुए कह रहे हैं कि फिल्म अभिनेत्री को इतना सच नहीं बोलना चाहिए था।

इसी पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा सवाल पुछा जा रहा कि यह बारडांसर कौन हैं। फेसबुक पर वायरल पोस्ट को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “ये बार डांसर कौन है ???? लारा को इतना सच नहीं बोलना चाहिए था” 

 

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल पोस्ट एडिटेड है। 

सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए खोजा। चूंकि यह एक फिल्म अभिनेत्री द्वारा दिया गया एक बयान है, मुमकिन है की इस पर खबर भी छपी होगी। इसलिए हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल पर खोजा। खोज के दौरान हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जहां लारा दत्ता के इस वायरल बयान का जिक्र किया गया हो।

 

इसके बाद वायरल पोस्ट की पुष्टि के लिए हमने अब न्यूज़ 24 की सोशल मीडिया पोस्ट को भी खंगलना शुरू किया। खोज के दौरान हमें न्यूज़ 24 द्वारा अप्रैल 25, 2024 को किया गया पोस्ट मिला। जहां लारा दत्ता के बयान का जिक्र किया गया था। यहाँ साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि दत्ता ने सिर्फ पीएम मोदी की तारीफ की थी जहां उन्होंने कहा था कि “सब लोगों को खुश रख पाना मुश्किल है और PM भी इंसान हैं”।  न्यूज़ 24 के इसी पोस्ट को एडिट कर शेयर किया गया था।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल पोस्ट एडिटेड है। पोस्ट में लारा दत्ता ने सिर्फ पीएम मोदी की तारीफ करते हुए यह कहा था कि-” सब लोगों को खुश रख पाना मुश्किल है और PM भी इंसान हैं ”  पोस्ट में इससे आगे का हिस्सा एडिटेड है।