Hindi Newsportal

‘पद में रहूं या ना रहूं लेकिन जनता को कोई भी परेशानी…’ महासचिव पद से हटाए जाने पर बोले कुणाल घोष

0 412

नई दिल्ली: TMC ने कुणाल घोष को “पार्टी के विचारों से मेल नहीं खाने वाले विचार व्यक्त करने” के लिए राज्य संगठन के महासचिव पद से हटाया. स्टार प्रचारकों की सूची में नाम हटाए जाने पर कुणाल घोष की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. TMC नेता कुणाल घोष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैंने पहले भी कहा है और आज फिर से कहता हूं मैं अपने पद में रहूं या ना रहूं लेकिन जनता को कोई भी परेशानी होगी तो मैं जनता के साथ खड़ा रहूंगा. कुणाल घोष को पद की ज़रूरत नहीं है. मैं पद पर नहीं, पथ पर चलता हूं. जहां तृणमूल के कार्यकर्ता होंगे मैं वहां रहूंगा. अपने पार्टी को इसी उद्देश्य के साथ आगे बढ़ाता रहूंगा.”

 

TMC नेता कुणाल घोष ने पार्टी की स्टार प्रचारक सूची में नाम न होने पर कहा, “ये तो पार्टी का निर्णय है… मैं स्टार प्रचारक लिस्ट में था और अभी नहीं हूं. पार्टी अच्छे-अच्छे और नए स्टार प्रचारक चेहरों को मौका देना चाहती है. ये तो अच्छी बात है.”

 

गौरतलब है कि कुणाल घोष को टीएमसी ने जुलाई 2020 में तृणमूल कांग्रेस का प्रवक्ता बनाया था. इसके बाद एक साल बाद पार्टी ने उन्हें स्टेट जनरल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सौंपी थी. अब पार्टी ने कुणाल घोष को स्टार प्रचारकों की सूची से हटा दिया है. स्टार प्रचारकों की सूची में नाम हटाए जाने पर कुणाल घोष की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. इसमें उन्होंने कहा है कि एक महीने पहले मैंने पार्टी से कहा था कि मुझे मेरे कर्तव्यों से मुक्त कर दिया जाए. मैं भी स्टार प्रचारकों की सूची में था, लेकिन अब नहीं हूं.