Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: किसानों के साथ हुई मारपीट के पुराने वीडियो को सांप्रदायिक एंगल देकर किया गया वायरल

0 1,152

फैक्ट चेक: किसानों के साथ हुई मारपीट के पुराने वीडियो को सांप्रदायिक एंगल देकर किया गया वायरल

 

सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक उग्र भीड़ को कुछ युवकों को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान भीड़ को युवकों पर डंडों और पत्थरों से हमला करते हुए देखा जा सकता है।

इंटरनेट पर इसी वायरल क्लिप को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक समुदाय संगठित भीड़ ने दो अन्य समुदाय विशेष के युवकों को बर्बरता से पीटा, जिसके कारण एक युवक की मौत हो गयी।

फेसबुक पर इसी वायरल क्लिप को शेयर कर हिंदी भाषा में लिखा गया है कि,’संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए हुनूद ने दो मुस्लिम युवकों की बेरहमी से की लिंचिंग, एक (जाफर) की मौके पर ही मौत

 

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो फर्जी दावे के साथ सांप्रदायिक सद्भाव की भावना को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से शेयर किया जा रहा है।

वायरल वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। अपनी पड़ताल के पहले चरण में हमने वीडियो को InVid टूल की सहायता से कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा। इसके बाद एक कीफ्रेम्स को गूगल के रिवर्स इमेज टूल की मदद से वीडियो को खोजना शुरू किया।

खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो zulekha khan नामक ट्विटर यूज़र के एक ट्वीट में मिला, जिसे कल यानी मार्च 22, 2022 को पोस्ट किया गया था। पोस्ट के मुताबिक वायरल वीडियो की यह घटना यूपी के कौशांबी जिले की है।

 

इसके बाद हमने उक्त वीडियो की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल को खंगाला शुरू किया। तत्पश्चात हमें यूपी पुलिस के ट्वीटर हैंडल पर उक्त वीडियो के संबंध में हाल ही किया गया एक ट्वीट मिला।

 

 

 

प्राप्त ट्वीट के मुताबिक यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2020 के दौरान का है। इसके अलावा वायरल वीडियो की घटना का यूपी से कोई संबंध नहीं है।

 

यूपी पुलिस के उपरोक्त ट्वीट से वायरल वीडियो की मिली जानकारी की पुष्टि तथा वीडियो की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया।  जिसके बाद हमें वायरल वीडियो का एक हिस्सा NDTV के यूट्यूब चैनल पर फरवरी 06, 2020 को अपलोड हुए एक वीडियो में मिला।

 

 

यूट्यूब पर प्राप्त वीडियो में दी गयी जानकारी के अनुसार यह घटना मध्य प्रदेश की धार जिले से है। जहां बच्चा चोरी की अफवाह के चलते भीड़ ने 6 किसानों पर हमला कर दिया। इसी हमले से एक की मौत हो गई।

 

इसके अतिरिक्त हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर भी वायरल वीडियो से संबंधित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में इस घटना से पीड़ित एक किसान द्वारा दिए गए बयान का जिक्र किया गया है। पीड़ित किसान के मुताबिक “5 मजदूरों ने उनसे 50-50 हज़ार कर के एडवांस पैसे लिए थे लेकिन वह काम करने नहीं आ रहे थे। इसलिए जब वह लोग उन मजदूरों से पैसा वापस लेने पहुंचे तो उन्होंने उन किसानों पर हमला कर दिया. फिर वहां भीड़ आ गयी और उन्हें बच्चा चोर समझकर पीटने लगे.”

 

वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर हमने पाया कि यह वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं साथ ही वीडियो की घटना में किसी भी प्रकार का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं, वायरल वीडियो को इन दिनों इंटरनेट पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.