Hindi Newsportal

26 मार्च से शुरू होने वाले TATA IPL की तौयारियां पूरी, CSK के नए कप्तान होंगे जडेजा

image Courtesy: @ipl

0 276

26 मार्च से शुरू होने वाले टाटा आईपीएल की तौयारियां पूरी हो गई है.

इस साल 10 टीमें टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी जिसमें 74 मैच होने है, 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ शामिल हैं.

इस साल विगत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मंच पुरी तरह से तैयार है, जिसने विगत वर्ष फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल का खिताब जीता था.

26 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर के बीच शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला मैच खेला जाना है, यानि इस सीजन की शुरुआत वहीं से होगी, जहां से इसे पिछले टूर्नामेंट में छोड़ा गया था.

क्रिकेट और चैन्नई के फैंन्स के लिए एक दुखद खबर है कि एमएस धोनी इस सीजन में भी CSK के कप्तान नहीं रहेंगे उनकी जगह रविंद्र जडेजा टीम की मेजबानी करेंगे जबकि दूसरी ओर श्रेयस अय्यर भी कोलकाता के नए कप्तान के रूप में अपनी शुरुआत करेंगे. इस सीजन का पहला मैच जडेजा और श्रेयस दोनो के लिए ही एक परीक्षा होगी क्योंकि एक ओर श्रेयस खुद एक नए माहौल में एक नई टीम के साथ कप्तान के रूप में रहेंगे वहीं दूसरी ओर रविंद्र भी पहली बार टीम के कप्तान के रूप में उतरेंगे.