ताज़ा खबरेंराजनीति

यूपी: लोकभवन में आज शाम 4 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक, औपचारिक रूप से फाइनल होगा योगी का नाम

यूपी: लोकभवन में आज शाम 4 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक, औपचारिक रूप से फाइनल होगा योगी का नाम

 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचण्ड जीत के बाद यूपी सरकार गठन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज शाम चार बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। यह बैठक केन्द्रीय पर्यवेक्षक व गृह मंत्री अमित शाह, सह पर्यवेक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की नेतृत्व में होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में यूपी सीएम पद के उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ के नाम पर आधिकारिक रूप से मोहर लग सकती है।

बताया जा रहा है, आज यांनी 24 मार्च की शाम 4 बजे लोक भवन में होने वाली विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जा सकता। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी शाम को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष 273 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।

 

उप्र में योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजेपेयी इकाना स्टेडियम में होगा। बताया जा रहा है कि भाजपा केशव प्रसाद मौर्या को एक बार फिर डिप्टी सीएम बना सकती है। वहीं कुछ पुराने चेहरों को भी मंत्री मंडल में शामिल होने का दोबारा मौका दिया जा सकता है।

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button