Hindi Newsportal

दिल्ली: एलजी वीके सक्सेना के आदेश पर DWC पर बड़ी कार्रवाई, निकाले गए 200 से अधिक कर्मचारी

0 230
दिल्ली: एलजी वीके सक्सेना के आदेश पर DWC पर बड़ी कार्रवाई, निकाले गए 200 से अधिक कर्मचारी

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के आदेश पर दिल्ली महिला आयोग (DWC) पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आयोग से 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। आरोप है कि दिल्ली महिला आयोग की तत्कालीन अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नियमों के विरुद्ध जाकर  बिना इजाजत के इन सभी कर्मचारियों की नियुक्ति की थी।

एलजी द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया है कि DCW ने 223 पद सृजित करके और उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना कर्मचारियों को नियुक्त दी गयी। जो DCW अधिनियम, 1994 के वैधानिक प्रावधानों और वित्त एवं योजना विभाग, GNCTD के विभिन्न स्थायी निर्देशों का उल्लंघन करता है।

इसमें कहा गया है कि आयोग में केवल 40 पद ही स्वीकृत हैं और DCW को अनुबंध पर कर्मचारी रखने का अधिकार नहीं है। दिल्ली महिला आयोग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर की ओर से जारी इस आदेश में यह भी कहा गया है कि नई नियुक्तियों से पहले जरूरी पदों का कोई मूल्यांकन नहीं किया गया और न ही अतिरिक्त वित्तीय बोझ के लिए अनुमति ली गई। बता दें कि यह कार्रवाई फरवरी 2017 में तत्कालीन उपराज्यपाल को सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।

गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल ने जनवरी 2024 में आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की तरफ से उन्हें राज्यसभा में सांसद पद के लिए नॉमिनेट किया था।