Hindi Newsportal

दिल्ली: NSA अजीत डोभाल से मुलाक़ात के बाद चीनी विदेश मंत्री ने एस जयशंकर से की मुलकात

0 473

दिल्ली: NSA अजीत डोभाल से मुलाक़ात के बाद चीनी विदेश मंत्री ने एस जयशंकर से की मुलकात

 

पिछले करीब दो साल से लद्दाख में दोनों देशों के बीच गतिरोध शुरू होने के बाद चीनी विदेश मंत्री वांग यी उच्च स्तरीय यात्रा पर गुरुवार शाम पहली बार भारत पहुंचे। बताया जा रहा है कि यात्रा का प्रस्ताव चीन की ओर से आया था। जिसके तहत वांग भारत समेत नेपाल, भूटान और बांग्लादेश की भी यात्रा करना चाहते हैं।

बता दें शुक्रवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के लिए भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA ) अजीत डोभाल से भी उनके कार्यालय में मुलाक़ात की ।

जानकारी  के मुताबिक चीन ने यह संकेत दिया है कि आर्थिक बाधाओं से निपटने के लिए वह रूस की मदद करना चाहते हैं। भारत के पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद से अपना ध्यान हटाने की संभावना नहीं है। भारत द्वारा गतिरोध वाले शेष स्थानों से सैनिकों को पूरी तरह से हटाने के लिए दबाव डाले जाने के भी कयास लगाए जा रहे हैं।