Hindi Newsportal

कलकत्ता हाईकोर्ट ने CBI को सौंपा बीरभूम हिंसा मामला, 7 अप्रैल तक मांगी रिपोर्ट

0 277

 

शुक्रवार को हाईकोर्ट ने बीरभूम हिंसा मामले पर सुनवाई करते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. ममता बनर्जी सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसी को जांच नहीं सौंपने के अनुरोध को खारिज करने के बाद, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मामले को सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया है. बीरभूम हिंसा मामला जोर पकड़ रहा हैं, बीरभूम में मंगलवार को भीड़ ने आठ लोगों को जिंदा जला दिया था, इस भयानक मंजर से देश सहम गया.

 

हाईकोर्ट में न्यायाधीश ने कहा

मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति आर भारद्वाज की कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने सीबीआई को 7 अप्रैल तक प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. वहीं इस मामले पर ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर आरोपियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो उनका पता लगाया जाएगा.

 

क्या है मामला

बता दें कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत अधिकारी की हत्या के कथित तौर पर विरोध विरोध के नाम पर मंगलवार तड़के बोगतुई गांव में करीब एक दर्जन भर झोपड़ियों में आग लगा दी गई थी। जिसमें दो बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई.