Hindi Newsportal

जम्मू के नरवाल क्षेत्र में हुए दो बम धमाके, 30 मिनटों के भीतर हुए यह धमाकें, कई हुए घायल

0 377

जम्मू के नरवाल क्षेत्र में हुए दो बम धमाके, 30 मिनटों के भीतर हुए यह धमाकें, कई हुए घायल

 

जम्मू-कश्मीर एक बार फिर बम धमकों से गूंज उठा। यहाँ शनिवार को जम्मू नरवाल क्षेत्र में दो बम धमाके हुए हैं। इन धमाकों में करीब 7 लोगों के जख्मी होने की खबर मिली है। धमकों के बाद जम्मू पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचें। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो वाहनों में विस्फोट की सूचना मिली थी, जिससे 6 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, ट्रक के यूरिया टैंक में ब्लास्ट हो गया। हालांकि इसमें कोई आतंकी कनेक्शन सामने नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट नगर के वार्ड नंबर 7 में पहला धमाका करीब 11:00 बजे हुआ। इसके ठीक 15 से 20 मिनट बाद इसी इलाके में दूसरा धमाका हुआ। प्रारंभिक जांच में इन दोनों धमाकों में स्टिकी बम के इस्तेमाल होने की बात सामने आई है।

पुलिस ने जांच में पाया कि ये कोई हादसा नहीं था। इस मामले में नगरोटा पुलिस थाने में धारा 3 के तहत FIR दर्ज की गई है।  इसके बाद आज रविवार सुबह इन धमाकों की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है।