SRK+ ओटीटी लांच के पहले अजय देवगन ने शाहरुख खान को क्यों दी यह एडवाइस?
मंगलवार को बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख़ खान ने ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी ऐप SRK+ के लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। जिसे लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। शाहरुख़ को इस नए वेंचर के लिए फिल्म निदेश करन जौहर से लेकर अभिनेता सलमान खान तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं।
इसी की जानकारी देते हुए शाहरुख़ ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा है “अपने ट्विटर पर लिखा, ‘कुछ कुछ होने वाला है, ओटीटी की दुनिया में“। बता दें शाहरुख़ के इस ओटीटी प्लेटफार्म का नाम ‘SRK+’ है।
Kuch kuch hone wala hai, OTT ki duniya mein. pic.twitter.com/VpNmkGUUzM
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 15, 2022
इसी प्लेटफार्म को लेकर फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने शाहरुख़ खान को ट्विटर पर टैग कर एक वीडियो क्लिप (क्लिप में अनुराग कश्यप और शाहरुख़ खान को देखा जा सकता है) ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘सॉरी शाहरुख़ पहले बता देते, रुद्रा SRK+ पर ही रिलीज करता‘। .
Sorry @iamsrk pehle bata dete, Rudra SRK+ pe hi release karta 😂
Ab #ThodaRukShahRukh pic.twitter.com/ly4pEqjE0e— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 16, 2022