Hindi Newsportal

7.3 तीव्रता के भूकंप से दहला जापान, पटरी से उतरी चलती बुलेट ट्रेन

0 412

 

टोक्‍यो: जापान की राजधानी टोक्यो में भगदड़ जैसी स्थिति तब हुई जब वहां 7.3 तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए. बीती रात भूकंप ने जापान को दहला दिया. लोग घर छोड़कर इधर-उधर भागने लगे, कई घरों की दीवारे धाराशायी हो गईं तो वहीं दूसरी ओर चलती बुलेट ट्रेन पटरी से उतर गई.

एनएचके ब्रॉडकास्टर ने गुरुवार को बताया कि जापान में आए शक्तिशाली भूकंप से घायल हुए लोगों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 2 है।

भूकंप के तुरंत बाद राजधानी टोक्‍यो और अन्य जगहों पर करीब 20 लाख घरों की बिजली गुल हो गई, लेकिन रात भर में इसे धीरे-धीरे बहाल कर दिया गया. बिजली कंपनी TEPCO ने कहा कि मियागी और फुकुशिमा क्षेत्रों के करीब 35,600 घरों में गुरुवार सुबह भी बिजली नहीं थी.