Hindi Newsportal

NIA और ED की बड़ी कार्रवाई: 10 राज्यों में PFI के ठिकानों पर की छापेमारी, 100 से अधिक सदस्य गिरफ्तार

0 487

NIA और ED की बड़ी कार्रवाई: 10 राज्यों में PFI और SDPI के ठिकानों पर की छापेमारी, 100 से अधिक सदस्य गिरफ्तार

 

टेरर फंडिंग के मामले में आज यानी गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बिहार, असम, केरल सहित करीब 10 से अधिक राज्यों में पीएफआई से जुड़े स्थानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी में अब तक PFI के 100 से अधिक सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है।

बता दें पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की ट्रेनिंग गतिविधियों, टेरर फंडिंग और लोगों को संगठन से जोड़ने के तथा लोगों को कट्टरपंथी बनाने में शामिल होने वाले व्यक्तियों के खिलाफ ये अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इनमें PFI के कई प्रमुख नेता भी शामिल हैं। जिन राज्यों में एनआईए ने छापेमारी की है उनमें केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं। 

 

बता दें कर्नाटक के मंगलुरु में भी NIA की छापेमारी के खिलाफ PFI और SDPI के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इन्हें हिरासत में ले लिया गया है।