Hindi Newsportal

दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 88 रन से हराकर भारत ने 2-0 से जीती वनडे सीरीज

0 229

कैंटरबरी: कप्तान हरमनप्रीत कौर के विस्फोटक नाबाद शतक और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह के शानदार स्पैल ने टीम इंडिया को कैंटरबरी में चल रहे दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में जीत का दामन थामा दिया.

 

कैंटरबरी में तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 88 रनों से हराकर श्रृंखला में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत अब सीरीज में 2-0 की अजेय जीत जीत के साथ आगे है.

 

बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में, शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 333/5 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जो अंग्रेजी धरती पर उनका सर्वोच्च स्कोर है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 111 गेंदों में 18 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 143 रनों की विस्फोटक पारी खेली. हरमनप्रीत और हरलीन देओल के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई, हरलीन ने 72 गेंदों में 58 रन बनाए.

 

334 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम इंडिया की पेस बॉलर रेणुका सिंह के आगे मजबूर नजर आई. रेणुका सिंह ने 57 रन देकर 4 विकेट झटके ओर इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया. डैनी वायट (65), एलिस कैप्सी (39) और कप्तान एमी जोन्स (39) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन मेजबान टीम जीत से बहुत पीछे रह गई और 245 रन पर ढेर होने के बाद 88 रन से मुकाबले को हार गई.