विदेश

जपोरिजिया प्लांट हमला: विश्व पर मंडराया परमाणु रिसाव का खतरा, NewsMobile के एडिटर इन चीफ ने कही यह बात

विश्व पर मंडराया परमाणु रिसाव का खतरा, NewsMobile के एडिटर इन चीफ ने कही यह बात

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है, दिन प्रतिदिन युद्धग्रस्त यूक्रेन में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। खबर है कि रूस ने यूक्रेन के जपोरिजिया स्थित न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला करने के बाद कब्जा कर लिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार (04 मार्च) सुबह रूस की गोलीबारी से जपोरिजिया पावर प्लांट में आग लग गई थी।

 

अधिकारियों का कहना है कि प्लांट के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और रेडिएशन का स्तर भी सामान्य है। जपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट यूरोप का सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट है, यूक्रेन के दावे के मुताबिक यदि यहां धमाका होता है तो ये चेर्नोबिल (Chernobyl) में हुए हादसे से भी 10 गुना ज्यादा बड़ा हादसा होता। जिससे पूरा यूरोप भी खत्म हो सकता है।   

इसी मसले पर Times Now नवभारत पर NewsMobile के एडिटर इन चीफ सौरभ शुक्ला ने भी अपनी राय रखी, आईये सुनते हैं उनकी राय

 

 

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button