Hindi Newsportal

जपोरिजिया प्लांट हमला: विश्व पर मंडराया परमाणु रिसाव का खतरा, NewsMobile के एडिटर इन चीफ ने कही यह बात

0 463

विश्व पर मंडराया परमाणु रिसाव का खतरा, NewsMobile के एडिटर इन चीफ ने कही यह बात

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है, दिन प्रतिदिन युद्धग्रस्त यूक्रेन में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। खबर है कि रूस ने यूक्रेन के जपोरिजिया स्थित न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला करने के बाद कब्जा कर लिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार (04 मार्च) सुबह रूस की गोलीबारी से जपोरिजिया पावर प्लांट में आग लग गई थी।

 

अधिकारियों का कहना है कि प्लांट के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और रेडिएशन का स्तर भी सामान्य है। जपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट यूरोप का सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट है, यूक्रेन के दावे के मुताबिक यदि यहां धमाका होता है तो ये चेर्नोबिल (Chernobyl) में हुए हादसे से भी 10 गुना ज्यादा बड़ा हादसा होता। जिससे पूरा यूरोप भी खत्म हो सकता है।   

इसी मसले पर Times Now नवभारत पर NewsMobile के एडिटर इन चीफ सौरभ शुक्ला ने भी अपनी राय रखी, आईये सुनते हैं उनकी राय