Hindi Newsportal

कीव में भारतीय छात्र पर चली गोली, अस्पताल में भर्ती

0 757

यूक्रेन की राजधानी कीव में निशाने पर चढ़ा भारतीय छात्र, युद्ध के दौरान छात्र को मारी गोली

रूस-यूक्रेन के बीच ठना घमासान रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. आए दिन मासूमों की जानें जा रही हैं, हालही में यूक्रेन की राजधानी कीव में एक भारतीय छात्र को कथित तौर पर गोली मारने की बात सामने आई.

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह आज समाचार एजेंसी ANI को बताया कि भारतीय छात्र कीव से भागने की कोशिश कर रहा था जिसके दौरान उसे गोली लग गई और वह घायल हो गया. वर्तमान में छात्र का अस्तपताल में इलाज जारी है

मंत्री वीके सिंह ने यह भी कहा कि “हमारी कोशिश यही है कि कम से कम नुक्सान में ज्यादा से ज्यादा रेस्क्यू किए जाएं”

बता दें कि रूसी सेना यूक्रेन में भयंकर तबाही मचा रही है. रूस ने यूक्रेन के प्रमुख परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर भी हमला बोला है जिससे उस प्लांट में आग लग गई है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला बंद करने का आह्वान किया. वहीं खारकीव के अधिकतर हिस्सों पर रूस का नियंत्रण हो चुका है. वहां पर जान-माल को काफी नुकसान पहुंचा है. कई इमारतों और वाहनों को काफी क्षति पहुंची है.