Hindi Newsportal

Global Investor Summit Indore: पीएम मोदी ने कहा- विकसित भारत निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका महत्वपूर्ण

0 192

इंदौर: इंदौर में हो रहे दो दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली भाग लेते हुए अपने संबोधन में कहा- विकसित भारत निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. आस्था-अध्यात्म से लेकर पर्यटन तक, कृषि से लेकर शिक्षा और स्किल विकास तक मध्य प्रदेश अजब, गजब और सजग भी है.

 

उन्होंने आगे कहा, मध्य प्रदेश में ये समिट ऐसे समय में हो रही है जब भारत की आजादी का अमृत काल शुरू हो चुका है, हम सभी मिलकर विकसित भारत के निर्माण के लिए जुटे हुए हैं.

 

पीएम मोदी ने ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 के दौरान अपने संबोधन में आगे कहा, आईएमएफ भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देखता है. विश्व बैंक का कहना है कि भारत कई अन्य देशों की तुलना में वैश्विक विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए बेहतर स्थिति में है. यह भारत के मजबूत मैक्रोइकॉनॉमिक फंडामेंटल के कारण है.

 

OECD ने कहा है कि भारत इस साल G20 समूहों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा. मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, भारत अगले 4-5 वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है.

 

पीएम ने संबोधन में नए भारत की ताकत को बताते हुए कहा, बीते 8 वर्षों में हमने रिफॉर्म की स्पीड और स्केल को लगातार बढ़ाया है. आज का नया भारत अपने प्राइवेट सेक्टर के ताकत पर भी उतना ही भरोसा करता हुआ आगे बढ़ा रहा है. हमने निजी क्षेत्र के लिए रक्षा, खनन और अंतरिक्ष जैसे कई रणनीतिक क्षेत्र खोले हैं.