Hindi Newsportal

भारत में मिला ओमिक्रॉन बीए 4 वैरिएंट का पहला केस

कोरोना: फाइल फोटो
0 1,219

भारत में मिला ओमिक्रॉन बीए 4 वैरिएंट का पहला केस

भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। देश में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट बीए.4 का पहला केस हैदराबाद में मिला है। कोविड-19 जिनोमिक सर्विलांस प्रोग्राम से गुरुवार को इस बात का पता चला है। भारतीय SARS-CoV-2 कंसोर्टियम ऑन जीनोमिक्स (INSACOG) से जुड़े वैज्ञानिकों ने कहा कि भारत से, बीए.4 सब वैरिएंट का विवरण GISAID पर 9 मई को दर्ज किया गया था।

बताया जा रहा है कि हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक अफ्रीकन शख्स आया था जिसका एयरपोर्ट पर ही उसका सैंपल लिया गया था। ये शख्स 9 मई को हैदराबाद आया था और 16 मई को वापस लौट गया।  हालांकि उस वक्त इस शख्स के अंदर कोई लक्षण नहीं पाए गए थे। तो वहीं अधिकारियों का ये भी कहना है कि ओमिक्रोन बी.4 का पहला केस अफ्रीका में मिला था और जनवरी के महीने में मिला था। इसके बाद ये वर्जन धीरे-धीरे अन्य देशों में फैल गया। एक दर्जन देशों में अपना कहर बरपाने के बाद अब ये वर्जन भारत में भी आ गया। अब भारत में भी इस वर्जन के तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है।