Hindi Newsportal

CNG Price Hiked: सीएनजी के बढ़ते दाम से आम नागरिक परेशान, 6 दिनों में दूसरी बार बढ़े दाम

File Photo: CNG
0 998

नई दिल्ली: आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने जनता की जेब ढीली कर रखी थी, वहीं अब सीएनजी के दामों में लगातार हो रही वृद्धी ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है. (पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 45 दिनों से स्थिर हैं)

 

21 मई, 2022 यानि शनिवार को गैस सप्लाई कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है. पिछले 6 दिनों में यह दूसरी बार है जब सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी हुई है.

 

न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत 2 रुपये प्रति किलो बढ़ाई गई. नई कीमतें 75.61 रुपये प्रति किलो होगी. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाज़ियाबाद में CNG की कीमत 78.17 रुपये प्रति किलो और गुरुग्राम में CNG की कीमत 83.94 रुपये प्रति किलो होगी.