Hindi Newsportal

असम में बाढ़ से जीवन अस्त-व्यस्त, वहीं आज दिल्ली-NCR में आंधी तूफान के साथ बारिश होने के आसार

0 1,516

भारत में प्री-मानसून के आने से पहले ही मौसम ने करवट ले ली और कई इलाकों को तबाह करना शुरू कर दिया है. असम में बारिश ने अपना कहर बरपाया और जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया.

 

असम में बाढ़ हर साल लोगों के लिए मुसीबत साथ लाती है. इस बार मानसून आने के पहले ही असम में बारिश ने अपना कहर बरपाया और बाढ़ ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया. आलम यह है कि जमुनामुख जिले के दो गांव के करीब 500 से अधिक लोग अपने परिवार के साथ रेलवे ट्रैक पर रहने पर मजबूर हो गए है.

वहीं भारत मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि अगले दो घंटे के अंदर दिल्ली-NCR में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है और कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

 

IMD ने कहा है कि दक्षिण, दक्षिण पूर्व दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, रेवाड़ी, सोहाना, फरुखनगर और मानेसर (हरियाणा) के अलग-अलग स्थानों के आसपास और उससे सटे क्षेत्रों में 30-40 किमी / घंटा की गति के साथ धूल भरी आंधी आ सकती है और अगले 2 घंटे के दौरान हल्की तीव्रता के साथ बारिश हो सकती है.