Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी को नहीं कहा प्रचंड मूर्ख, गलत संदर्भ में वायरल हो रही है क्लिप

0 661

फैक्ट चेक: कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी को नहीं कहा प्रचंड मूर्ख, गलत संदर्भ में वायरल हो रही है क्लिप

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो दो हिस्सों में बनाया गया है, पहले हिस्से में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी कोरोना पर कुछ बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं, वहीं दूसरे वीडियो में कोंग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी कोरोना के सन्दर्भ में कुछ बोलते हुए नजर आरहे हैं। पहले हिस्से में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहते हैं कि अब यात्रा को रोकने के लिए बहाने बन रहे हैं कहा जा रहा मास्क पहनों, यात्रा को रोक दो, कोविड फ़ैल रहा है सब बहाने हैं। इसी के बाद वीडियो के दूसरे हिस्से में कन्हैया कुमार कहते हैं कि,’कोई समझाएं इन प्रचंड मूर्खों को कि कोरोना बहाना नहीं बीमारी हैं’। इसी वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी को प्रचंड मुर्ख कहा है।

 

फेसबुक पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो क्लिप को एडिट कर शेयर किया जा रहा है। 

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके भ्रामक होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने वीडियो की पड़ताल की। सबसे पहले हमने वीडियो को दो कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर एक-एक कर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। बता दें कि एक कीफ्रेम में हमने राहुल गांधी को रखा और दूसरे कीफ्रेम में हमने कन्हैया कुमार को।

तो सबसे पहले हमने राहुल गांधी वाले कीफ्रेम को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें राहुल गांधी की वायरल वीडियो क्लिप The Print के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर दिसंबर 22, 2022 को अपलोड किए गए एक वीडियो में मिली। प्राप्त वीडियो से हमने जाना कि राहुल गांधी एक रैली के दौरान दे रहे भाषण में यह बता रहे थे कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने उन्हें यात्रा को रोकने के लिए पत्र लिखा है कि कोविड आ रहा है यात्रा बंद करो। उन्होंने कहा कि मास्क लगाई, यात्रा बंद करो, कोविड फ़ैल रहा है। इस भाषण के दौरान राहुल गांधी भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बता रहे थे कि सरकार कोविड के बहाने यात्रा रोकना चाहती है।

 

इसके बाद हमने कन्हैया कुमार के वीडियो की सच्चाई जानने के लिए खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें कन्हैया कुमार वाले की वायरल वीडियो क्लिप कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे 23 दिसंबर को अपलोड किया गया था।

 

बता दें कि कन्हैया का यह वीडियो उस वक्‍त का है, जब भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में थी। उस वक्‍त कन्‍हैया ने भाजपा और मोदी सरकार पर हमला करते हुए वायरल वीडियो वाली बात बीजेपी के लिए कही थी। प्राप्त वीडियो में कन्हैया कुमार की वायरल क्लिप 10वें मिनट के बाद देखी जा सकती है।

पड़ताल के दौरान हमें गूगल पर मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो को एडिट कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। दरअसल वीडियो में कन्हैया कुमार बीजेपी पर हमला कर उनके लिए प्रचंड मूर्ख का इस्तेमाल कर रहे थे।