फैक्ट चेक: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान के 6 साल पुराने वीडियो को ‘पठान’ फिल्म के संदर्भ में किया जा रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता किंग खान यानी शाहरुख़ खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ का है। जहां अभिनेता शाहरुख़ खान देश के सेकुलरिस्म यानी धर्मनिरपेक्षता के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि शाहरुख़ खान ने पठान मूवी में दीपिका पादुकोण के साथ किए हॉट डांस के बाद चुप्पी तोड़ी और फिर यह बयान दिया।
फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन के साथ शेयर कर लिखा गया है कि, ‘Deepika Padukone के साथ हॉट डांस को लेकर shahrukh khan ने तोड़ी चुप्पी बोले खुद चाहती थी??
फेसबुक पर वायरल वीडियो का लिंक यहाँ देखें
फैक्ट चेक :
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि 6 साल पुराना है इसका पठान मूवी से कोई सम्बन्ध नहीं।
सबसे पहले हमने पूरे वीडियो को गौर से सुना लेकिन इस दौरान हमें कहीं भी शाहरुख़ खान द्वारा पठान मूवी को लेकर दिया गया कोई बयान नहीं मिला। इसलिए हमें वीडियो के पुराने होने की आशंका हुई। वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले यह जानने का प्रयास किया कि यह वीडियो कब का है।
सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल वीडियो से हूबहू मेल खाती एक क्लिप IconicSRK नामक यूट्यूब चैनल पर मिली। जिसे तीन साल पहले यानी फरवरी 28, 2019 को अपलोड की गयी थी। प्राप्त वीडियो से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों की नहीं बल्कि कई साल पुरानी। इसलिए वीडियो की सटीक जानकारी के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया।
खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो इंडिया टीवी के अधिकारी यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे अप्रैल 04, 2016 को अपलोड किया गया था।
पड़ताल के दौरान हमें उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि छह साल पुराना है। वायरल वीडियो का अभिनेता शाहरुख़ खान की हालिया मूवी पठान से संबंधित नहीं है।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?