Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: एम्बुलेंस को बाइक चालकों द्वारा धक्का देते हुए का वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि कई वर्षों पुराना है

0 756

फैक्ट चेक: एम्बुलेंस को बाइक चालकों द्वारा धक्का देते हुए का वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि कई वर्षों पुराना है, जाने पूरा सच 

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो बाइक चालक एक एम्बुलेंस वैन को धक्का लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के डीडीयू अस्पताल से एक मरीज को जो गंभीर हालत में उसे आरएमएल अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा था। लेकिन जिस एम्बुलेंस से मरीज को ले जाया जा रहा था वह अचानक रास्ते में खराब हो गई। तभी दो बाइक सवार सिख युवकों ने आधी रात को उसे 20 किमी तक धक्का लगाया।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को अंग्रेजी भाषा के कैप्शन के साथ शेयर किया है,’ While transferring a critical patient from DDU Hospital,Hari Nagar,Delhi to RMLHospital,the Ambulance broke down & was pushed by Two Sikh Motorcyclists for about 20 km at midnight, putting their own lives in danger! Sikh tradition of love-inspired service (seva)…Your contribution for country is well known… Religion that believes in humanity & always above individuals. Proud of you 

हिंदी अनुवाद- दिल्ली के डीडीयू अस्पताल,से एक गंभीर रोगी को आरएमएल अस्पताल में स्थानांतरित करते समय, मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस खराब हो गयी गई जिसके बाद आधी रात को दो सिख मोटरसाइकिल सवारों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर एम्बुलेंस को करीब 20 किलोमीटर तक धक्का दिया।  प्रेम से प्रेरित सेवा (सेवा) की सिख परंपरा … देश के लिए आपका योगदान सर्वविदित है … धर्म जो मानवता पर विश्वास करता है।

फेसबुक का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक : 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि कई साल पुराना है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ शेयर किए गए दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो Ashu Singh नामक LinkedIn यूज़र द्वारा किए गए एक पोस्ट में मिला।

पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

बता दें कि प्राप्त वीडियो Linkedin पर तीन साल पहले अपलोड किया गया था। इसके बाद वीडियो की सटीक जानकारी के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। इसके बाद हमें वायरल वीडियो Sikh24 News & Updates नामक यूट्यूब चैनल पर मिला। यूट्यूब पर Oct 25, 2019 को अपलोड किया गया था।

 

वीडियो के कैप्शन में दी गयी जानकारी के मुताबिक दो मोटरसाइकिल सवार सिख युवकों ने एंबुलेंस को 20 किलोमीटर तक धक्का मारा।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2019 के दौरान का है।