कोरोना काल में जनता के लिए मसीहा बने और बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के एक्टर सोनू सूद इन दिनों मुसीबतों में फंसे नजर आ रहे हैं। ऐसा इसीलिए क्युकी इनकम टैक्स मामले में अभिनेता की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताज़ा अपडेट की बात करे तो आज सुबह एक बार फिर से आयकर विभाग की टीम सोनू के घर सर्वे के लिए पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारी सोनू के तमाम खर्चों से लेकर उनकी अकाउंट बुक और कमाई की जांच कर रहे हैं।
बीते दिन भी हुई थी जांच।
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को भी इनकम टैक्स की टीम ने सोनू सूद से संबंधित 6 जगहों पर सर्वे किया था। इसके बाद से ही अभिनेता के चाहने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने भी सोनू की दफ्तर, घर और उनसे जुड़ी जगहों पर सर्वे करने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। दरअसल पार्टी ने एक बयान में कहा था कि इस मुश्किल वक्त में वह उनके साथ हैं।
अरविन्द केजरीवाल ने किया था ट्वीट।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने लिखा कि कि सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की होती है.सोनू सूद के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं, जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू सूद का साथ मिला था।
सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। @SonuSood जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था। https://t.co/qsAyYvzkQP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 15, 2021
हो रही है सोनू सूद से जुड़ी संस्थाओं की जांच।
जानकारी के मुताबिक ये सर्वे लखनऊ के बड़े कारोबारी अनिल सिंह से जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि हाल ही में अनिल सिंह के दफ्तर पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। सोनू सूद और अनिल सिंह कारोबार में पार्टनर बताए जा रहे हैं। आयकर विभाग की टीम उन सभी संस्थाओं की जांच कर रही है, जो सोनू सूद से जुड़े हुए हैं।
फिलहाल ही बने हैं मेंटरशिप कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसडर।
बता दे कि कुछ दिन पहले ही सोनू सूद को दिल्ली सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए शुरू किए मेंटरशिप कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। बीते दिनों चर्चा थी कि सोनू आम आदमी पार्टी से जुड़ने वाले हैं। हालांकि एक बयान में उन्होंने सभी अटकलों को खारिज कर दिया। हालांकि इस दौरान एक्टर ने दिल्ली सरकार के कामों की जमकर तारीफ की थी। इधर दूसरी और इस मामले में अब तक सोनू की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।