दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में शुमार कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान शनिवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया। क्रोइसेट वॉकवे पर टहल रहे एक व्यक्ति पर अचानक एक पाम ट्री (खजूर का पेड़) गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ जब हवा के झोंकों के कारण पेड़ गिरा। इसके साथ ही एक तेज आवाज आई और तुरंत एक व्यक्ति के चीखने की आवाज सुनाई दी। राहगीरों ने देखा कि वह व्यक्ति फुटपाथ पर गिरा पड़ा है और उसके सिर से खून बह रहा है।
VIDEO:
Emergency services are working to remove a palm tree from the Cannes Croisette walkway.
The tree fell across the walkway on Saturday afternoon during Cannes Film Festival, reportedly injuring a pedestrian.
Read more: https://t.co/x4IdiMZU2N #Cannes2025 #Cannes78 pic.twitter.com/k69VNSG3Fd
— Screen International (@Screendaily) May 17, 2025
आपातकालीन सेवाएं तुरंत सक्रिय हुईं और घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं, प्रशासन ने सावधानी के तहत क्रोइसेट के एक हिस्से को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। यह इलाका कान्स फिल्म फेस्टिवल के कार्यक्रमों का प्रमुख स्थल माना जाता है। अब तक कान्स फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों की ओर से इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। घायल व्यक्ति की वर्तमान हालत को लेकर भी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हादसे ने फेस्टिवल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बता दें कि इस वर्ष कान्स फिल्म फेस्टिवल का 78वां संस्करण 13 मई से 24 मई तक आयोजित किया जा रहा है। 12 दिन चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय समारोह में दुनियाभर से फिल्म स्टार्स, निर्माता, और निर्देशक भाग ले रहे हैं। भारत से भी कई बॉलीवुड कलाकार इस कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं।
दोपहर के व्यस्त समय में ऐसी घटना का होना, वह भी इतने महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय आयोजन के दौरान, आयोजकों के लिए चेतावनी है। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि प्रशासन और फेस्टिवल कमेटी इस मामले को लेकर आगे क्या कदम उठाते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.