Hindi Newsportal

कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर रिलीज, दमदार एक्शन और इमोशन्स ने खींचा ध्यान

39

दिग्गज अभिनेता कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2 मिनट लंबे इस ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, इमोशनल सीन्स और ड्रामा की झलक देखने को मिली है। ट्रेलर के साथ ही फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है।

फिल्म का निर्देशन मणि रत्नम ने किया है और इसकी शुरुआत राजधानी दिल्ली के बैकग्राउंड से होती है। ट्रेलर में कमल हासन एक बच्चे से कहते हैं, “जान तूने ही बचाई है मेरी, यमराज के चंगुल से बाहर निकाल लाया है मुझे।” इसके बाद वो उससे वादा करते हैं कि वे हमेशा साथ रहेंगे। बच्चा बड़ा होकर ‘अमर’ बनता है और उसके साथ कमल हासन का रिश्ता फिल्म की मुख्य कहानी को आगे बढ़ाता है।

कमल हासन का ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर फैंस काफी प्रभावित हैं। फिल्म में ‘अमर’ का किरदार एक्टर सिलाम्बरासन निभा रहे हैं। इसके अलावा तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, नस्सर, महेश मांजरेकर और अली फजल जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आएंगे। ट्रेलर में तृषा और ऐश्वर्या लक्ष्मी के किरदारों की झलक भी खास रही। बैकग्राउंड म्यूजिक और गानों ने ट्रेलर को और भी प्रभावशाली बना दिया है।

फिल्म के ट्रेलर पर फैंस की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कई लोगों ने इसे “ब्लॉकबस्टर” बताया, वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्हें इससे थोड़ी ज्यादा उम्मीदें थीं। खास बात यह रही कि 70 वर्षीय कमल हासन के एक्शन की काफी सराहना हो रही है।

‘ठग लाइफ’ 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ कमल हासन और मणि रत्नम करीब 36 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने साल 1987 की हिट फिल्म ‘नायकन’ में साथ काम किया था।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.