Hindi Newsportal

भूकंप के झटकों से हिली उत्तराखंड के कई शहरों की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.5 रही तीव्रता

फाइल फोटो
0 276

भूकंप के झटकों से हिली उत्तराखंड के कई शहरों की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.5 रही तीव्रता

उत्तराखंड के कई शहरों में आज रविवार सुबह 8:30 के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशलन सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इन भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.5 मापी गयी। आज सुबह 8 बजकर 33 मिनट 3 सेकंट बजे भूकंप आया था। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ से 35 किलोमीटर दूर जमीन से 5 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई।

इस भूकंप का असर भारत और चीन दोनों देशों में हुआ है। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ से 35 किलोमीटर दूर जमीन से 5 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था।हालांकि भूकंप से कहीं भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप वैज्ञानियों के मुताबिक उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में आता है। बता दें कि इससे पहले भी एक नवंबर को मध्यप्रदेश के जबलपुर समेत आस पास के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप के इन झटकों की तीव्रता 4.3 थी। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में ये भूकंप भी सुबह करीब 8 बजकर 43 मिनट पर महसूस किए थे। इनका केंद्र पचमढ़ी से 216 किमी दूर 10 किमी गहराई में था।