Hindi Newsportal

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: सेमीफइनल में पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, सेमीफइनल क्वॉलीफाई करने वाली तीसरी टीम इंडिया

फाइल इमेज: भारतीय क्रिकेट टीम
0 301

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: सेमीफइनल में पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, सेमीफइनल क्वॉलीफाई करने वाली तीसरी टीम इंडिया

 

नीदरलैंड ने एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हराया। दक्षिण अफ्रीका की हार के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है। इसके साथ ही बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों के लिए ही नॉकआउट के दरवाजे खुल चुके हैं। अब इसी मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच बहुत अहम हो गया है। यहां जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे प्रबल दावेदार माने जाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को नीदरलैंड ने 13 रनों से हराया। 159 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना पाई। दक्षिण अफ्रीका का जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबला बारिश में धुल गया था, जबकि भारत और बांग्लादेश के खिलाफ उसने जीत दर्ज की थी।

अब भारतीय क्रिकेट टीम के सामने सेमी फाइनल में क्वॉलीफिकेशन की टेंशन नहीं है, लेकिन वह अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराकर ग्रुप 2 से टॉप करना चाहेगी और आगे किसी भी तरह की परेशानी से बचने की कोशिश करेगी। बता दें कि अगर किसी कारण से सेमीफाइनल मैच रद्द हो जाता है तो ग्रुप में टॉप रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।