Hindi Newsportal

ब्राजील के सरकारी संस्थानों पर हुए हमलें, पीएम मोदी ने जाहिर की चिंता

0 312

ब्राजील के सरकारी संस्थानों पर हुए हमलें, पीएम मोदी ने जाहिर की चिंता

कल रविवार को ब्राजील की सत्ता से बाहर हो चुके दक्षिणपंथी नेता जेयर बोलसोनारो के समर्थकों ने देश के सरकारी संस्थानों पर हमला किया। समर्थकों ने ब्राजील की संसद, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट पर हमला कर तोड़ फोड़ की।

इस पर पीएम मोदी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ब्राज़ीलिया में सरकारी संस्थानों के खिलाफ दंगे और तोड़-फोड़ की खबरों से बेहद चिंतित हूं। लोकतांत्रिक परंपराओं का सभी को सम्मान करना चाहिए। हम ब्राजील के अधिकारियों को अपना पूरा समर्थन देते हैं।

 

हालांकि पुलिस ने राजधानी ब्रासीलिया में रविवार शाम को घंटों की झड़प के बाद प्रमुख इमारतों पर वापस नियंत्रण हासिल कर लिया। देश की फेडेरल डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर इबनीस रोचा ने कहा कि ब्राजील की प्रमुख सरकारी इमारतों पर बोलसोनारो समर्थकों के हमले के बाद कम से कम 400 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि, ‘गिरफ्तार किए गए लोगों को ‘अपराध की कीमत चुकानी होगी’। रविवार को हजारों प्रदर्शनकारी पीले रंग की ब्राजीलियाई फुटबॉल टीशर्ट और झंडों के साथ पुलिस को पीछे धकेलते हुए देश के अहम सरकारी भवनों को ‘रौंद’ दिया।

देश में यह हालात लूला के सत्ता ग्रहण के कुछ दिन बाद पैदा हुए हैं। भीड़ पर काबू पाने के लिए अनुभवी वामपंथी नेता को राजधानी में नेशनल गार्ड भेजने पड़े हैं। उन्होंने 24 घंटे के लिए राजधानी के केंद्र को भी बंद करने का आदेश दिया है