Hindi Newsportal

तकनीकी खराबी के कारण अमेरिका में उड़ान पर लगी रोक; सैकड़ों लोग प्रभावित

0 174

वाशिंगटन: तकनीकी खराबी के चलते संयुक्त राज्य अमेरिका में सभी फ्लाइट्स की उड़ान पर रोक लगा दी कई है. जिसके चलते हजारों लोग फंस गए हैं. ‘स्काई न्यूज’ के मुताबिक, कुल मिलाकर अब तक 760 फ्लाइट रद्द हुईं या देरी से ऑपरेट की जा रही हैं. फ्लाइट ट्रैकर FlightAware.com के मुताबिक- 91 फ्लाइट्स रद्द की जा चुकी हैं.

 

बता दें कि ताजा जानकारी के मुताबिक अमेरिका में उड़ानें फिर से शुरू हो रही हैं, लेकिन कंप्यूटर की समस्याओं के कारण 1000 से अधिक उड़ानों में देरी के बाद हवाईअड्डों को समय पर वापस आने में कुछ समय लग सकता है.

 

इससे पहले फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने जानकारी देते हुए कहा- NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम ‘फेल’ हो गया है. FAA ने नए बयान में कहा- यह कंप्यूटर सिस्टम में आए टेक्निकल फॉल्ट की वजह से हुआ है. खराबी का पता चल गया है. फ्लाइट ऑपरेशन्स जल्द रीस्टोर करने की कोशिश कर रहे हैं.

 

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के भीतर या बाहर 700 से अधिक उड़ानें यूएस ईस्टर्न टाइम के अनुसार सुबह 6:30 तक विलंबित थीं. अमेरिकी वक्त के मुताबिक, सुबह करीब 5.31 बजे यह टेक्निकल फॉल्ट सामने आया.