Hindi Newsportal

दुशांबे के रास्ते दिल्ली पहुंचे 78 लोग, श्री गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां भी पहुंचीं भारत; सिर पर रखकर नंगे पैर चले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

0 912

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां तालिबान का केहर और अत्याचार चरम पर है। इसी क्रम में काबुल में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सिलसिला जारी है और आज तड़के ही ताजिकिस्तान के दुशांबे से 78 लोगों को एयर इंडिया के स्पेशल विमान से दिल्ली लाया गया है। बता दें कि इन्हीं 78 व्यक्तियों के एक समूह को कल ही यानी 23 अगस्त को भारतीय वायु सेना के विमान के माध्यम से काबुल से दुशांबे लाया गया था।

काबुल से दिल्ली पहुंचीं गुरु ग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां।

आज दुशांबे से एयर इंडिया का विमान (AI 1956) 78 लोगों के साथ दिल्ली तो पंहुचा ही लेकिन इसमें 25 भारतीय नागरिक के अलावा अफगान सिख और हिंदू परिवार भी आए हैं। वहीं सिख समुदाय के कुछ लोग काबुल गुरुद्वारे से अपने साथ पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां सिर पर रखकर लाए थे, जिसे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और भाजपा नेता आरपी सिंह ने रिसीव किया और अपने सिर पर रखकर दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर लेकर आए।

फ्लाइट में लगे ‘जो बोले सो निहाल’ के नारे।

इस बीच सिख समुदाय का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे फ्लाइट के अंदर बैठने के बाद ‘जो बोले सो निहाल’ और ‘वाहे गुरुजी का खालसा-वाहे गुरुजी की फतह’ का नारा लगाते नजर आ रहे हैं। बता दे इस वीडियो को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शेयर किया है।

बीते दिन भी भारत पहुंचे थे 146 भारतीय।

इधर इससे पहले अफगानिस्तान से निकाले गए 146 भारतीय नागरिक कतर की राजधानी दोहा से चार अलग-अलग विमानों के जरिए सोमवार को भारत पहुंचे थे और इन नागरिकों को अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के विमान के जरिए पिछले कुछ दिन में काबुल से दोहा ले जाया गया था।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram