हरियाणा के गुरुग्राम में राजेंद्रपार्क थाना इलाके से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। वारदात कुछ ऐसी थी कि खबर मिलते ही उस वक़्त इलाके में सनसनी मच गई। दरअसल यहाँ एक सनकी शख्स ने अपनी बहू और किराएदारों समेत कुल चार लोगों की हत्या कर दी। और तो और इस पूरे मर्डर में किराएदार की एक बच्ची भी घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बता दे आरोपी ने अपने किराएदार के परिवार के चार लोगों पर जानलेवा हमला किया जिसमें तीन की मौत हो गई। वहीं उसने अपनी बहू को भी मौत की नींद सुला दिया।
हत्या के बाद खुद थाने पहुंचा आरोपी, किया यह बड़ा खुलासा।
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर किया। थाने पहुंचकर उसने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसको अपनी पुत्रवधु यानी अपनी ही बहु और किरायेदार के बीच अफेयर का शक था, जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
धारदार हथियार से हुआ हमला।
इस पूरी वारदात के बाद डीसीपी दीपक सहारण ने जानकारी दी कि कमरे में चार डेथबॉडी मिली है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, प्रथम दृष्टया लग रहा है कि धारदार हथियार से इन लोगों की हत्या की गई है, अभी एक बच्ची घायल है, उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, अभी मामले की तहकीकात की जा रही है।
🔲#गुरुग्राम: पुलिस ने राजेंद्र पार्क इलाके के एक घर से 4 शव बरामद किए।
डीसीपी वेस्ट दीपक सहारन ने बताया, "चारों की हत्या की गई है और आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है। घटना में एक बच्ची घायल हुई है जिसे अस्पताल भेजा गया है। प्रथम दृष्टया चारों की हत्या तेज़ धार हथियार से हुई है।" pic.twitter.com/K67UladvPN
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) August 24, 2021