Hindi Newsportal

जमानत के बाद भी नारायण राणे को रहत नहीं, अब नासिक पुलिस ने भेजा नोटिस; बेटे नितेश राणे ने किया ट्वीट-” करारा जवाब मिलेगा”

File Image
0 854

महाराष्ट्र की सियासत में बयानबाज़ी आम बात है लेकिन अब जो मामला यहाँ के राजनैतिक गलियारों में हुआ है वो जल्द शांत होता हुआ नहीं दिख रहा है। उद्धव ठाकरे को लेकर थप्पड़ वाले बयान से जहाँ नारायण राणे के खिलाफ एक्शन हो रहा है तो दूसरी और इस मुद्दे को लेकर बीजेपी भी हमलावर हो गई है। सबसे पहले बता दे की इस पूरे मामले में बीते दिन नारायण राणे की हुई गिरफ्तारी के बाद उन्हें जमानत ज़रूर मिल गई है लेकिन राहत मिलती नहीं दिख रही है। दरअसल, अब नासिक पुलिस ने राणे को उनके खिलाफ प्राथमिकी के सिलसिले में नोटिस भेजकर दो सितंबर को थाने में पेश होने को कहा है।

सुरक्षा के मद्देजनर मुंबई में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के आवास के बाहर पुलिसकर्मी तैनात।

इधर सुरक्षा के मद्देजनर मुंबई में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के आवास के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

गिरफ्तारी नोटिस जारी होने के बाद चिपलून से हिरासत में लिए गए थे नारायण राणे।

बता दें कि राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी नोटिस जारी कर दिया गया था। इस मामले में राणे को पहले चिपलून से हिरासत में लिया गया था, उसके बाद कागजी कार्यवाही पूरी कर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद रात को उन्हें रायगढ़ के महाड अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें जमानत दे दी गई।

जमानत देते हुए अदालत ने राखी थी यह शर्ते।

बता दे राणे के वकील संग्राम देसाई ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें जमानत देते हुए अदालत ने कुछ शर्तें लगाई हैं। राणे को 31 अगस्त और 13 सितंबर को पुलिस स्टेशन में हाजिर होना होगा और भविष्य में इस तरह के कृत्यों से दूर रहना होगा।

नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने ट्वीट कर उद्धव सरकार पर कुछ इस अंदाज़ में बोला हमला।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश ने आधी रात के तुरंत बाद ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर मंगलवार को अपने पिता की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला। नितेश द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो फिल्म रजनीति के एक दृश्य का हिस्सा है और अभिनेता मनोज बाजपेयी को ‘करारा जवाब मिलेगा’ की चेतावनी देते हुए दिखाया गया है।

यह था वो बयान जिसने दी इस पूरे मामले को तूल।

दरअसल नारायण राणे महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। पिछले दिनों उनकी यात्रा रायगढ़ के महाड पहुंची थी। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए नारायण राणे पर उद्धव ठाकरे को लेकर कहा था, ‘यह कैसा मुख्यमंत्री है जिसको अपने देश का स्वतंत्रता दिवस पता नहीं। मैं वहां होता तो कान के नीचे थप्पड़ लगा देता।’

इस बयान के बाद दर्ज हुई थी FIR।

इस बयान के बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी। राणे को मंगलवार दोपहर हिरासत में लेने के बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद रात में उन्हें रायगढ़ जिले की महाड कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री राणे के खिलाफ ठाणे के नौपाड़ा में भी एक और मामला दर्ज किया गया। ठाणे पुलिस के मुताबिक धारा 500, 505 (2), 153-बी (1) (सी) के तहत यह मामला दर्ज किया गया था।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram