Hindi Newsportal

लोकसभा 2024 चुनावों के दूसरे चरण का मतदान कल, 13 राज्यों की 88 सीटों पर होगी वोटिंग

voting: फाइल फोटो
0 275

लोकसभा 2024 चुनावों के दूसरे चरण का मतदान कल, 13 राज्यों की 88 सीटों पर होगी वोटिंग

 

लोकसभा 2024 चुनावों के दूसरे चरण की वोटिंग कल यानी 26 अप्रैल को होनी है। कल 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होगा। पहले इस फेज में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर अब 7 मई को चुनाव होंगे। गौरतलब है कि दूसरे चरण में 1,198 कैंडिडेट्स अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं । इनमें 1,097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर है।

दूसरे चरण में  केरल-20, कर्नाटक-14, राजस्थान-13, महाराष्ट्र -8, उत्तर प्रदेश-8, मध्य प्रदेश-6, बिहार और असम 5-5, छत्तीसगढ़-3, पश्चिम बंगाल-3, मणिपुर-1, त्रिपुरा-1, जम्मू-कश्मीर-1 सीटों पर चुनाव होगा।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने 1,192 उम्मीदवारों के हलफनामे में दी गई जानकारी पर एक रिपोर्ट तैयार की। इसके मुताबिक 390 यानी 33% उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है। 6 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है, जबकि तीन के पास 500 से 1,000 रुपए की संपत्ति है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक 1,192 उम्मीदवारों में करीब से 21% यानी 250 उम्मीदवार पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जबकि 14 फीसदी यानी 167 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन पर गंभीर मामले दर्ज हैं। गंभीर मामलों में हत्या, किडनैपिंग जैसे अपराध शामिल होते हैं। वहीं 25 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले भी दर्ज हैं। इनमें से एक पर रेप का मामला भी दर्ज है।

बता दें कि इससे पहले बीती 19 अप्रैल को देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर पहले चरण के मतदान हुए थे। जहां कुल 65.05 प्रतिशत मतदान किए गए। लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं। सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद आएंगे