Hindi Newsportal

आईपीएल के डबल हेडर संडे में खेले जाएंगे दो मुकाबले, पहला मैच PBKS बनाम CSK, तो दूसरा मुकाबला LSG बनाम KKR के बीच

0 475
आईपीएल के डबल हेडर संडे में खेले जाएंगे दो मुकाबले, पहला मैच PBKS बनाम CSK, तो दूसरा मुकाबला LSG बनाम KKR के बीच

 

दिन का पहला मुकाबला PBKS बनाम CSK 

आईपीएल 2024 का डबल हेडर संडे में आज खेले जाएंगे दो मुकाबले। आईपीएल 2024 का 53वां और आज के दिन का पहला मुकाबला PBKS बनाम CSK के बीच खेला जाएगा जबकि आईपीएल 2024 का 54वां और दिन का दूसरा मुकाबला LSG बनाम KKR के बीच खेला जाएगा। PBKS बनाम CSK के बीच का यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

पीबीकेएस और सीएसके चार दिन में दूसरी बार आमने-सामने होंगे। इस सीज़न में इस स्थान पर यह पहला गेम होगा, जो गेंदबाज़ों के लिए मददगार विकेट बनाने के लिए जाना जाता है। प्लेऑफ की दौड़ के लिए यह दोनों टीमों के लिए अहम मुकाबला है। बता दें कि आईपीएल में इन दोनों टीमों ने अब तक कुल 29 मैच खेले हैं। जिसमें चेन्नई ने अब तक 15 मैच जीतें हैं, वहीं पीबीकेएस ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11-

 

पंजाब किंग्स– जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा

चेन्नई सुपर किंग्स :  अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना

दिन का दूसरा मुकाबला LSG और KKR के बीच 

 

आईपीएल 2024 का 54वां मुकाबला  लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच LSG के होम ग्राउंड लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेशाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 10 मैचों में 6 जीत के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है, वहीं केकेआर 10 मैचों में 7 जीत के बाद दूसरे स्थान पर है, ऐसे में प्लेऑफ के नजरिए से दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है।

आईपीएल 2024 में अब तक इकाना स्टेडियम के पिच पर कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले 2 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि 6 मुकाबलों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम जीत दर्ज की है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11-

लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव.

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती.