Hindi Newsportal

दिल्ली: AAP कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल की गिरफ़्तारी के खिलाफ किया प्रदर्शन, वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0 452

दिल्ली: AAP कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल की गिरफ़्तारी के खिलाफ किया प्रदर्शन, ‘वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल’ के कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

 

कार्यक्रम के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा, “…जिस तरह से भाजपा की सरकार ने दिल्ली के प्रचंड बहुमत से चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बिना किसी सबूत के, बिना किसी FIR के इस चुनाव के बीच उठाकर जेल में डाला है, इसे लेकर दिल्ली के लोगों में बहुत नाराजगी है… समाज का हर तबका इस बात से दुखी है कि आखिर भाजपा अपने काम के आधार पर वोट मांगने की जगह काम करने वाले मुख्यमंत्री को उठाकर जेल में क्यों डाल रही है?… AAP के कार्यकर्ता और युवा अलग-अलग तरीके से इस जेल का विरोध कर रहे हैं और 25 मई की तैयारी कर रहे हैं कि वोट की ताकत से हम जेल का जवाब देंगे…”

 

बता दें कि ED ने शराब नीति केस में केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था। ED ने 22 मार्च को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दिल्ली सीएम को 28 मार्च तक ED रिमांड पर भेजा, जो बाद में 1 अप्रैल तक बढ़ाई गई। कोर्ट ने 1 अप्रैल को उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था।​​​​​​

शराब नीति केस में केजरीवाल को इस साल 27 फरवरी, 26 फरवरी, 22 फरवरी, 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी और 2023 में 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेज गया था। हालांकि, वे एक बार भी पूछताछ के लिए नहीं गए। निचली अदालत और हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।