Hindi Newsportal

RCB Vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीती बाजी, गुजरात टाइटंस को चार विकेट से हराया

0 255
RCB Vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीती बाजी, गुजरात टाइटंस को चार विकेट से हराया

 

आईपीएल 2024 का 52वां मैच शनिवार को आरसीबी और जीटी के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को चार विकेट से हरा दिया। यहाँ बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम 19.3 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं इसके जवाब में बेंगलुरु ने 13.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर 152 रन बनाए और मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ RCB अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई। अब टीम के खाते में 10 अंक हो गए हैं। वहीं, गुजरात नौवें पायदान पर पहुंच गई है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम 19.3 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गौरतलब है कि रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की टीम खराब शुरुआत के बाद फॉर्म में लौट आई है। वे लगातार दो मैच जीतकर आ रही है। वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की टीम की हालत खराब है। वे पिछले दो मैच हार गई है। हालांकि प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों को ये मैच जीतना बेहद जरुरी है।

बता दें कि डुप्लेसी और कोहली ने पावरप्ले में 92 रन जोड़े जिसमें 10 चौके और सात छक्के शामिल थे। कोहली ने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को पहले ही ओवर में दो छक्के लगाये। डुप्लेसी ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल को दूसरे ओवर में तीन चौके और एक छक्के समेत 20 रन निकाले।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशाक