Hindi Newsportal

जम्मू कश्मीर: पूंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, PAFF ने ली हमले की जिम्मेदारी, बढ़ाई गयी सुरक्षा 

Jammu Kashmir (File Photo)
0 405
जम्मू कश्मीर: पूंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, PAFF ने ली हमले की जिम्मेदारी, बढ़ाई गयी सुरक्षा 

 

जम्मू कश्मीर में पूंछ जिले में वायुसेना के काफिले पर एक आंतकी हमला हुआ इस दौरान एक सैनिक की मौत होगयी जबकि चार घायल हुए हैं। बता दें कि पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला बीते शनिवार हुआ था। आतंकी हमले में घायल हुए भारतीय वायुसेना के पांच जवानों में से एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई है। इसके बाद से इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।  पुंछ जिले में भारतीय सेना के जवानों द्वारा सुबह कड़ी सुरक्षा जांच की जा रही है। 

 

अधिकारियों ने जानकारी दी कि शनिवार शाम आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन पर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों के अधिकारी ने कहा कि स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वाहनों को शाहसितार के पास जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है. सैन्यकर्मियों को चोटें आई हैं।

गौरतलब है कि पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले की पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी समूह पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इस आतंकवादी संगठन अगले 20 दिनों में और भी ऐसे हमले करने का दावा किया है।

पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट यानी पीएएफएफ पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही बदला हुआ रूप है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद हुई कई वारदातों में पीएएफएफ का नाम सामने आया है। यह आतंकी समूह खुद को अंसार गजवत-उल-हिंद के मारे गए कमांडर जाकिर मूसा से प्रेरित बताया है, जो वैश्विक आतंकी समूह अल कायदा के लिए वफादार माना जाता है।