Hindi Newsportal

पश्चिम बंगाल: ममता के गढ़ में गरजे पीएम मोदी, बोले- ‘TMC के राज में बंगाल में हजारों करोड़ो के स्कैम ही चलते हैं’

0 279
पश्चिम बंगाल: ममता के गढ़ में गरजे पीएम मोदी, बोले- ‘TMC के राज में बंगाल में हजारों करोड़ो के स्कैम ही चलते हैं’

 

देश में जहां एक तरफ लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के मतदान हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में अपनी पार्टी के लिए प्रचार किया। पीएम मोदी ने शुक्रवार को यहाँ एक रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जनसभा के संबोधन में TMC और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे विश्वास है कि पहले चरण में TMC, कांग्रेस जैसे दल जो पस्त हो रहे थे अब दूसरे चरण में ध्वस्त हो जाएंगे।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “सुबह से ही लोग उत्साह, उमंग के साथ लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं… जो लोग मतदान के लिए निकल पड़े हैं मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं… बंगाल में लोकतंत्र के इस उत्सव का अलग ही उत्साह दिखता है…”

उन्होंने कहा कि ने कहा, “एक समय था जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था… लेकिन पहले लेफ्ट और फिर TMC ने अपने शासन में बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई… TMC के राज में बंगाल में एक ही चीज़ चलती है- हजारों करोड़ो के स्कैम, शारदा चीट फंड स्कैम, पशु तसकरी घोटाला, राशन घोटाले, कोयला घोटाले आदि। घोटाले TMC करती है और भुगतना बंगाल की जनता को पड़ता। यहां कोई काम नहीं है जो बिना कमीशन के होता हो…”

टीएमसी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “TMC और कांग्रेस यहां आपस में लड़ने का दिखावा जरूर करती है लेकिन इनका आचार, व्यवहार बिलकुल एक जैसा है। इन दोनों को एक चीज़ जो जोड़कर रखती है वह तुष्टीकरण है… TMC और कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि ये सत्ता में हुए तो CAA रद्द कर देंगे…CAA नागरिकता छीनने का नहीं नागरिकता देने का कानून है… TMC लगातार झूठ फैला रही है।”