Hindi Newsportal

झारखण्ड: ED ने रांची में कई ठिकानों में मारा छापा, भारी मात्रा में नकदी की बरामद

0 149
झारखण्ड: ED ने रांची में कई ठिकानों में मारा छापा, भारी मात्रा में नकदी की बरामद

 

प्रवर्तन निदेशालय रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक ये छापामारी झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में हो रही है। बता दें कि ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस – संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी मात्रा में नकदी बरामद की।

मिली जानकारी के अनुसार रांची के 9 ठिकानों पर यह छापे मारी हो रही है। इस संदर्भ में न्यूज एजेंसी ने एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें रुपयों से भरा ढेर देखा जा सकता है। ईडी ने ये कार्रवाई बीते साल गिरफ्तार हुए झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम से जुड़े मामलों में की है। उन पर कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में भारी अनियमितता आरोप है. ईडी के मुताबिक इन सरकारी योजनाओं के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग हुआ है।

गौरतलब है कि ईडी ने बीते साल फरवरी माह में मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम के 24 ठिकानों छापा मारा था. इसके बाद छापामारी के दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर उनसे पूछताछ शुरू हुई. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया