Hindi Newsportal

IPL 2024: KKR के गेंदबाजों ने LSG पर बरपाया कहर, 98 रनों से दी करारी शिकस्त

0 106

IPL 2024: KKR के गेंदबाजों ने LSG पर बरपाया कहर, 98 रनों से दी करारी शिकस्त

 

आईपीएल 2024 के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को करारी शिकस्त दी। KKR ने LSG को कुल 98वें रनों से हराया है। बता दें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद कोलकाता ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। जबकि लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

कोलकाता इस जीत के साथ अंक तालिका में 16 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई। वहीं, लखनऊ का नेट रनरेट -0.371 हो गया और टीम पांचवें पायदान पर पहुंच गई। लखनऊ अब अपना अगला मुकाबला आठ मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। वहीं, कोलकाता 11 मई को आईपीएल का 60वां मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ घर में खेलती नजर आएगी।

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में अब तक इकाना स्टेडियम के पिच पर कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले 2 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि 6 मुकाबलों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम जीत दर्ज की है।

लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव.

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती.