Hindi Newsportal

संदेशखाली मामले में कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ममता सरकार, दायर की याचिका

Mamata Banerjee (File Image)
0 186
संदेशखाली मामले में कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ममता सरकार, दायर की याचिका

पश्चिम बंगाल का संदेशखाली क्षेत्र एक बार फिर चर्चा में आ गया है। यहाँ चुनाव से CBI पश्चिम बंगाल में संदेशखाली मामले को लेकर कई छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक CBI ने छापेमारी के दौरान हथियार भी बरामद किए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की एक बम निरोधक टीम संदेशखाली के अगरहाटी गांव पहुंची।

वहीं संदेशखाली मामले पर हाईकोर्ट द्वारा मामले की सीबीआई जांच के आदेश के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।  बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। अब सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस संदीप मेहता वाली बेंच 29 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई करेगी।

दरअसल कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार को जोरदार झटका देते हुए संदेशखाली केस की सीबीआई जांच करने का फैसला सुनाया था। गौरतलब है कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने संदेशखाली में रेप और जमीन हड़पने के आरोपों की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट ने कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल के संदेशखाली में जबरन वसूली, जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच सीबीआई से कराई जाएगी. कोर्ट ने कहा कि संदेशखाली में 5 जनवरी को ईडी के अधिकारियों पर हुए हमले की जांच की अब अदालत निगरानी रखेगी।