Hindi Newsportal

MI vs SRH: मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच भिड़ंत, SRH के लिए प्लेऑफ की जंग

0 151

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 55वां मैच आज 6 अप्रैल सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में सनराईजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. वेसे तो मुकाबला होम ग्राउंड में है और मुंबई को आखिरी मैच में कोलकता नाईट राइडर्स के सामने हार का सामना करना पड़ा था. वहीं सनराईजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराया था. तो ऐसे में मुंबई आज जीत का स्वाद चखना चाहेगी वहीं हैदराबाद जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से आज मैदान में उतरेगी.

 

बात करें प्लेऑफ की तो मुंबई का सपना इस सीजन में चकनाचूर हो चुका है. मुंबई प्लेऑफ से एक हद तक बाहर हो चुकी है पर वहीं हैदराबाद की उम्मीदें अब भी कायम है. यदि मुंबई आज यह मुकाबला जीत जाती है तो हैदराबाद के गेम को खराब कर सकती है. बता दें कि हैदाराबद इस वक्त 12 अंको के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. वहीं मुंबई 6 अंक के साथ आखिरी स्थान पर.

 

दोनों टीमों के बीच कुल (SRH vs MI) IPL में कुल 22 मैच खेले गए हैं. जिसमें सनराईजर्स हैदराबाद ने 10 मैच जीते हैं. वहीं मुंबई इंडियंस ने 12 मैचों में जीत हासिल की है. मुंबई इंडियंस का पलड़ा यहां पर भारी रहा है. हालांकि, टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की हालत काफी खराब है.

 

आज के मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, जेराल्ड कोएत्जे, टिम डेविड, ईशान किशन (विकेटकीपर), पीयूष चावला, मोहम्मद नबी, तिलक वर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), एडन मार्करम, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, टी नटराजन, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, मयंक मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार.