Hindi Newsportal

आईपीएल 2024: पंजाब और कोलकाता की टीमों के बीच मुकाबला, यह हो सकती दोनों की संभावित प्लेइंग 11

0 178

आईपीएल 2024: पंजाब और कोलकाता की टीमों के बीच मुकाबला, यह हो सकती दोनों की संभावित प्लेइंग 11

आईपीएल 2024 का 42वां मैच आज कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के टीमों के बीच होगा। दोनों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा। बता दें कि KKR और PBKS दोनों ही इस सीजन में पहली बार भिड़ेंगी।

कोलकाता का यह इस सीजन आठवां मैच होगा। जिनमें टीम 7 में से 5 जीत और 2 हार के बाद 10 पॉइंट्स लेकर अंक तालिके में दूसरे पायदान पर है। दूसरी ओर पंजाब का नौवां मुकाबला होगा। जिनमें टीम 8 में से महज 2 मैच जीती, जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा है। PBKS 4 पॉइंट्स के साथ टेबल में 9वें नंबर पर है।

इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज शानदार लय में नजर आ रहे हैं. वहीं, ईडेन गार्डेन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराना विपक्षी टीमों के लिए बड़ी चुनौती रही है।  इसके अलावा दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 IPL मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.

पंजाब किंग्स: रिली रोशौ/जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा