Hindi Newsportal

“यह नया जम्मू-कश्मीर है…”: Z-Morh टनल के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी

0 19

जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में Z मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी वहीं मौजूद रहे. इसके उद्घाटन के दौरान पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरु हुआ था। मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है…”

 

आपको बता दें कि इस सुरंग के बनने के बाद लद्दाख जाना-आना अब पहले से आसान हो जाएगा. साथ ही भारतीय सेना के लिए यह सुरंग काफी फायदेमंद साबित होने वाली है. अब सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी के कारण इस हाईवे को बंद नहीं किया जा सकेगा. यानी हमारी सेना पूरे साल इस सुरंग का इस्तेमाल कर सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच सकती है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश की उन्नति के लिए, जम्मू-कश्मीर के उन्नति के लिए जिन श्रमिकों ने कठिन परिस्थितियों में काम किया…हमारे 7 श्रमिकों ने अपनी जान गंवाई लेकिन हम अपने संकल्प से डिगे नहीं…मेरे श्रमिक साथियों ने हर चुनौतियों को पार करते हुए इस कार्य को पूरा किया है…”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज भारत तरक्की की नई बुलंदी की तरफ बढ़ चला है. हर देशवासी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटा है. ये तभी हो सकता है, जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार तरक्की से पीछे न छुटे. इसके लिए ही हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ पूरे समर्पण से दिनरात काम कर रही है. बीते 10 साल में जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर मिले. आने वाले समय में 3 करोड़ और नए घर गरीबों को मिलने वाले हैं…”

 

पीएम ने कहा, “आज का दिन बहुत ही खास है. आज देश के हर कोने में उत्सव का माहौल है. आज से ही प्रयागराज में महाकुंभ आरंभ हो रहा है. करोड़ों लोग वहां पवित्र स्नान के लिए उमड़ रहे हैं. आज पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी की उमंग से भरा है. ये समय उत्तरायण, मकर संक्रांति, पोंगल जैसे कईं त्योहारों का है. मैं देश और दुनिया में इन त्योहारों को मना रहे सभी लोगों के मंगल की कामना करता हूं…”

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.