Hindi Newsportal

ईडन गार्डन्स में RCB की मजबूत शुरुआत, टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी

18

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नए कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के इस पहले मुकाबले में दोनों टीमें नए कप्तानों के साथ उतरी हैं—कोलकाता की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है, जबकि बेंगलुरु का नेतृत्व रजत पाटीदार कर रहे हैं।

मैच से पहले एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी हुई, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, अभिनेत्री दिशा पटानी और गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान विराट कोहली और रिंकू सिंह ने भी शाहरुख खान के साथ डांस कर माहौल को और भी खास बना दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स, जो मौजूदा चैंपियन हैं, अपने मजबूत लाइनअप के साथ उतरी है। टीम में वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, आरसीबी 18 साल के अपने पहले खिताब की तलाश में है और इस बार टीम में विराट कोहली, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।

अब तक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 34 मुकाबले हुए हैं, जिसमें केकेआर ने 20 और आरसीबी ने 14 मैच जीते हैं। खासतौर पर आईपीएल 2021 के यूएई लेग के बाद से केकेआर का आरसीबी पर दबदबा रहा है, जहां उसने पिछले सात में से छह मुकाबले अपने नाम किए हैं। हालांकि, ईडन गार्डन्स में पिछले चार मैचों में दोनों टीमों ने 2-2 जीत दर्ज की है, जिससे इस मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.